SHARE  

 
jquery lightbox div contentby VisualLightBox.com v6.1
 
     
             
   

 

 

 

781. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया को खालसे का जत्थेदार कब बनाया गया ?

  • 18 अप्रैल, 1754

782. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी का जन्म कब हुआ था ?

  • 3 मई, 1718 ईस्वी

783. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी के पिता जी का क्या नाम था ?

  • सरदार बदर सिंह

784. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी कितने वर्ष के थे, जब उनके पिता जी का देहान्त हो गया ?

  • 4 वर्ष

785. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी की माता जी का व्यक्तित्व किस प्रकार का था ?

  • वह सिक्ख धार्मिक ग्रन्थों में पूरी तरह रूचि रखती थी और उन्हें गुरूबाणी बहुत अधिक कँठस्थ थी। गुरूवाणी के प्रति उनका लगाव और उनका सुरीला स्वर उन्हें कीर्तन नियमित रूप से करने के लिए विवश करता था। अतः उन्होंने सँगीत विद्या भी सीखी, जिससे वह दोतारा नाक वाद्ययँत्र बजाने में भी अत्यन्त प्रवीण हो गईं।

786. श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के ज्योतिजोत समा जाने के पश्चात् माता सुन्दरी जी कहाँ पर निवास करने लगीं ?

  • दिल्ली

787. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी और उनकी माता जी दिल्ली में किसके साथ रहने के लिए गईं, जिनकी सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी ने बहुत सेवा की और वह बालक जस्सा सिंह और उसकी माता के सुरीले कँठ से गुरूबाणी का कीर्तन सुनकर मुग्ध हो गईं ?

  • माता सुन्दर कौर जी

788. माता सुन्दर कौर जी ने सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी को क्या भेंट स्वरूप दिया था ?

  • एक कृपाण

  • एक गुरज गदा

  • ढाल, कमान

  • तीरों से भरा तरकश

  • एक सैनिक पोशाक

  • एक चाँदी की बनी चौब

789. माता सुन्दर कौर जी ने सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी को क्या वरदान और आर्शीवाद दिया था ?

  • समय आयेगा जब तेरे नाम अनुसार तेरा यश चारों ओर फैलेगा। कालान्तर में ईश्वर की कृपा से माता सुन्दर कौर जी की आशीष खूब फलीभूत हुई।

790. जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी जब नवाब कपूर सिंघ जी के सँरक्षण में गये, तब उनकी आयु क्या थी ?

  • 12 वर्ष

791. वह कौन था, जो 16 सेर वजन की गदा हाथ में थामकर इस प्रकार घूमाता, मानों वह एक हल्का सा तिनका हो ?

  • जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी

792. जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी को यह किसने कहा कि "मुझ जैसे तुच्छ व्यक्ति को भी "गरीब निवाज़" दीनबन्धु पँथ ने "नवाब" बना दिया है, क्या मालूम तुम्हें बादशाही ही बख्श दे" ?

  • नवाब कपूर सिंघ जी

793. जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी, दो दल बन जाने के बाद भी किस दल के साथ जुड़े रहे ?

  • "बुड्ढा दल"

794. "मुलतान-उल कौम" की उपाधि से किसे नवाजा गया ?

  • सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी

795. "मुलतान-उल कौम" की उपाधि मिलने पर जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी ने श्री गुरू नानक देव तथा श्री गुरू गोबिन्द सिंह के नाम पर "खालसा जी का सिक्का" भी जारी किया गया। इस सिक्के पर फारसी की कौनसी ईबारत लिखी गई ?

  • "देगो तेगो फतिहओ नुसरत बदे रंग। याफत अज नानक गुरू गोबिन्द सिंह।"

796. बड़े घल्लूघारे (महाविनाश) के समय सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया द्वारा अदभुत शौर्य देखने को मिला, उनके शरीर पर कितने घाव हुये थे ?

  • 22 घाव

797. बड़े घल्लूघारे (महाविनाश) के बाद सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया ने सबसे पहले किसे सबक सिखाया ?

  • सरहन्द के जैन खान को

798. श्री अमृतसर साहिब जी का सिक्ख-अफगान युद्ध कब हुआ ?

  • 17 अक्तूबर, 1762

799. सिक्खों के हृदय में (दुर्रानियों, अफगानियों) "अब्दाली" के विरूद्ध क्या दोहरा रोष था।

  • 1. "घल्लूघारे" में मारे गये परिवारों के कारण।

  • 2. श्री दरबार साहिब जी के भवन को ध्वस्त करने और सरोवर का अपमान करने के कारण।

800. श्री अमृतसर साहिब जी के सिक्ख-अफगान युद्ध का क्या परिणाम रहा ?

  • अब्दाली की भारी पराजय और सिक्खों की जीत।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
     
     
            SHARE  
          
 
     
 

 

     

 

This Web Site Material Use Only Gurbaani Parchaar & Parsaar & This Web Site is Advertistment Free Web Site, So Please Don,t Contact me For Add.