SHARE  

 
jquery lightbox div contentby VisualLightBox.com v6.1
 
     
             
   

 

 

 

241. छठवें गुरू, गुरू हरगोबिन्द साहिब जी का जन्म कब हुआ था ?

  • 1595 ईस्वी

242. गुरू हरगोबिन्द साहिब जी की पत्नियों का क्या नाम था ?

  • बीबी दामोदरी, बीबी महादेवी और बीबी नानकी।

243. गुरू हरगोबिन्द साहिब जी के कितने पुत्र थे, उनके नाम बताऐं ?

  • पाँच पुत्र थे :
    1. बाबा गुरदिता (माता दामोदरी से)
    2. बाबा सुरजमल (माता महादेवी से)
    3. बाबा अनी राय (माता नानकी से)
    4. बाबा अटल राय (माता नानकी से)
    5. गुरू तेग बहादर साहिब जी (माता नानकी से)

244. गुरू हरगोबिन्द साहिब जी की पुत्री का नाम क्या था ?

  • बीबी वीरो जी (माता दामोदरी से)

245. बाबा अटल राय जी की स्मृति में श्री अमृतसर साहिब जी में जो ईमारत है, वो कितनी ऊँची है ?

  • 9 मन्जिल ऊँची

246. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी को किस स्थान पर नजरबन्द किया गया था ?

  • ग्वालियर के किले में

247. ग्वालियर के किले में कितने हिन्दु राजा कैद थे, जिन्हें गुरू जी ने अपने साथ रिहा करवाया था ?

  • 52

248. प्रभात फेरी की सबसे पहली चौकी कहाँ से मानी जाती है ?

  • ग्वालियर से

249. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी ने ग्वालियर के किले में कितने समय तक तपस्या की ?

  • 2 साल 3 महीने

250. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी ग्वालियर कि किले में नजरबँद हैं, इसका पता संगत ने कैसे लगाया ?

  • बाबा बुड्डा जी व भाई गुरदास जी के योग्य नेतृत्व में

251. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी जब ग्वालियर के किले में नजरबन्द थे, तब किसके द्वारा किले के चारो और प्रभात फेरी निकाली जाती थी ?

  • बाबा बुड्डा जी द्वारा

252. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी याद में ग्वालियर में कौन सा इतिहासिक गुरूद्वारा है ?

  • गुरूद्वारा श्री दाता बन्दी छोड़ साहिब जी

253. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी को किस मुगल शासक ने ग्वालियर के किले में नजरबन्द किया था ?

  • जहाँगीर

254. बेगम नूरजहाँ को यह बात किसने कही कि– "जब तब गुरू जी ग्वालियर के किले से रिहा नहीं होंगे, तब तक जहाXगीर स्वस्थ नहीं हो सकता" ?

  • मुस्लिम संत साँईं मियाँ मीर जी

255. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी अकेले रिहा क्यों नहीं होना चाहते थे ?

  • क्योंकि वह 52 हिन्दु राजाओं को भी कैद से मुक्त करवाना चाहते थे।

256. जहाँगीर ने यह सोचकर कि राजपूत (52 हिन्दु राजा, जो ग्वालियर के किले में गुरू हरगोबिन्द साहिब जी के साथ कैद थे) किसी का पल्ला नहीं पकड़ते, क्या युक्ति सोची ?

  • जहाँगीर ने आदेश दिया कि जितने हिन्दु राजा गुरू जी का पल्ला पकड़कर बाहर आ सकते हैं, आ जायें।

257. ग्वालियर कि किले से 52 हिन्दु राजाओं को बाहर निकालने के लिए गुरू हरगोबिन्द साहिब जी ने क्या युक्ति निकाली ?

  • एक 52 कलियों वाला चौला सिलवाया गया, जिसे पकड़कर सारे राजा रिहा हो गये।

258. 52 कलियों वाला चौला कहाँ सुशोभित है ?

  • गुरू धुड़ामी कलाँ पायल, जिला लुधियाना

259. "दाता बन्दी छोड़" शब्द सबसे पहले किसके द्वारा उपयोग किये गये ?

  • ग्वालियर किले के दरोगा "हरिदास" द्वारा

260. "दाता बन्दी छोड़ दिवस" कहाँ पर मनाया जाता है ?

  • गुरूद्वारा श्री दाता बन्दी छोड़ साहिब जी, ग्वालियर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
     
     
            SHARE  
          
 
     
 

 

     

 

This Web Site Material Use Only Gurbaani Parchaar & Parsaar & This Web Site is Advertistment Free Web Site, So Please Don,t Contact me For Add.