SHARE  

 
jquery lightbox div contentby VisualLightBox.com v6.1
 
     
             
   

 

 

 

301. बाबा बुड्डा जी की उम्र कितनी थी ?

  • 125 वर्ष

302. माता कौलां जी कौन थी ?

  • श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी की परम भक्त, वह मुस्लिम कन्या थी।

303. माता कौलां के नाम पर कौन सा सरोवर है ?

  • कौलसर सरोवर

304. माता कौलां जी का देहान्त कहाँ पर हुआ ?

  • करतारपुर नगर

305. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब के पुत्र अटल राय जी ने आत्मबल द्वारा अपना शरीर किस प्रकार त्यागा ?

  • अटल राय जी जो भी बोलते थे, वो सच होता था। एक दिन बालकों के साथ खेलते हुए मोहन नाम के बालक की बारी आयी, मोहन ने कहा कि वो अपनी बारी कल देगा। रात में मोहन को साँप ने काट लिया, ओर उसकी मृत्यु हो गयी। ये बात बाबा अटल जी को पता लगी, तब बाबा अटल राय जी आये ओर बोले कि मोहन अपनी खेल की बारी तो दे जा। ये बोलते ही अचानक मोहन मौत की नींद से जाग गया। यह बात गुरू जी को पता लगी, तो वो अटल से बोले आपने रब का हुकुम तोड़ा है, ये सुनने के बाद अटल किसी स्थान पर चले गये और चादर ओढ़कर लेट गये और अपने प्राण त्याग दिये। उम्र नौ साल की थी, इसलिए संगतों ने इनका नौ मँजिला गुरूद्वारा बनवाया, जो श्री अमृतसर साहिब जी मे सभी मँजिलों से ऊचाँ है।

306. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब के पुत्र बाबा गुरदिता जी ने आत्मबल द्वारा अपना शरीर किस प्रकार त्यागा ?

  • एक बार गुरदिता जी शिकार पर गये, इनके एक मित्र ने भूरी गाय को, हिरन समझकर तीर मार दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। गाय के मालिक को उसके दाम देने पर भी वह नहीं माना, तो गुरदिता जी ने वाहिगुरू बोलकर उस मृत गाय पर छीँटा मारा, जिससे वह जिवित हो गई। यह बात जब श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी को पता हुई, तो उन्होंने गुरदिता जी से कहा कि तुम कब से ईश्वर के प्रतिद्वन्दी हो गये हो। इसी बात पर गुरदिता जी एक एकान्त स्थान पर चादर ओढ़कर सो गये और आत्मबल द्वारा शरीर त्याग दिया।

307. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी जोती जोत कब समाये ?

  • 1644 ईस्वी

308. सातवें गुरू, श्री गुरू हरिराये जी का जन्म कब और कहाँ पर हुआ ?

  • 1630 ईस्वी, श्री करतारपुर साहिब जी

309. श्री गुरू हरिराये जी के पिता जी कौन थे ?

  • बाबा गुरदिता जी

310. श्री गुरू हरिराये जी के भाई कौन थे ?

  • धीरमल

311. श्री गुरू हरिराये जी की पत्नि कौन थी ?

  • किशन कौर

312. श्री गुरू हरिराये जी के कितने पुत्र थे ?

  • 1. रामराये

  • 2. गुरू हरिकिशन जी

313. किसे औरँगजेब के सामने गुरबाणी अशुद्ध और गल्त बोलने पर दण्ड के रूप में पत्र लिखकर यह कहा गया कि आप को गुरूघर से बाहर किया जाता है ?

  • रामराये को, जो श्री गुरू हरिराये साहिब जी के पुत्र थे।

314. वो कौन था, जो बीमार होने पर श्री गुरू हरिराये साहिब जी के औषधालय में श्री कीरतपुर साहिब जी आया था ?

  • शाहजहाँ का पुत्र दारा शिकोह

315. औरँगजेब ने श्री गुरू हरिराये जी को गिरफ्तार करने के लिए कितनी बार प्रयास किया ?

  • 3 बार, लेकिन असफल रहा।

316. औरँगजेब ने गुरू हरिराये जी को गिरफ्तार करने के लिए पहली बार किसे भेजा ?

  • जालिम खान को विशाल सैन्य बल के साथ, लेकिन रास्ते में ही हैजा फैलने से बहुत से सैनिक और जालिम खान भी मारा गया और योजना असफल हो गई।

317. औरँगजेब ने श्री गुरू हरिराये जी को गिरफ्तार करने के लिए दुसरी बार किसे भेजा ?

  • कँधार के जनरल दूँदे को, लेकिन रास्ते मे ही सैनिक टुकड़ियों में वेतन विभाजन को लेकर तूँ तूँ मैं मैं हो गई और जनरल दूँदे मारा गया और यह योजना भी असफल हो गई।

318. औरँगजेब ने श्री गुरू हरिराये जी को गिरफ्तार करने के लिए तीसरी बार किसे भेजा ?

  • इस बार औरँगजेब ने बहुत ही सख्त तैयारी के पश्चात सहारनपुर के नाहर खान को गुरू की नगरी कीरतपुर को ध्वस्त करने के लिए भेजा, जब यह सेना यमुना नदी पार करने के लिए शिविर लगाकर बैठी थी, तभी बाढ़ आ गई और अधिकाँश सैनिक बह गये और जो बचे थे, वह यह सोचकर भाग खड़े हुए कि यह सब कुछ गुरू के प्रकोप के कारण हो रहा है।

319. औरँगजेब की सारी योजनाएँ असफस होने पर उसने क्या चाल चली ?

  • उसने एक पत्र द्वारा गुरू की को दिल्ली बुलाने का निमँत्रण भेजा

320. गुरू हरिराये जी ने दिल्ली स्वयँ ना जाकर अपने एक प्रतिनिधि को दिल्ली भेजा, उसका नाम क्या था ?

  • गुरू हरिराये जी का पुत्र रामराये

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
     
     
            SHARE  
          
 
     
 

 

     

 

This Web Site Material Use Only Gurbaani Parchaar & Parsaar & This Web Site is Advertistment Free Web Site, So Please Don,t Contact me For Add.