SHARE  

 
jquery lightbox div contentby VisualLightBox.com v6.1
 
     
             
   

 

 

 

21. भाई दया सिंह जी के माता पिता का क्या नाम था ?

  • पिता का नाम सुधा जी और माता का नाम माई दियाली जी था

22. पाँच कँकार कौन कौन से हैं ?

  • 1. केश (केसकी)

  • 2. कँघा (लकड़ी का)

  • 3. कड़ा (लोहे का)

  • 4. कछहरा (अरेबदार बना हुआ नाड़े वाला अण्डर वियर)

  • 5. कृपाण (श्री साहिब)

23. खालसे का आध्यात्मिक पिता किसे कहा जाता है ?

  • श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी को

24. खालसे की आध्यात्मिक माता किसे कहा जाता है ?

  • माता साहिब कौर जी को

25. खालसे का जन्म स्थान किसे कहते हैं ?

  • श्री आनन्दपुर साहिब जी को

25. (1) एक सिक्ख नौजवान को या सिक्ख आदमी को अपने नाम के साथ सिंघ कब लगाना चाहिए ?

  • अमृतपान करने के बाद

25. (2) एक सिक्ख औरत या सिक्ख कन्या को अपने नाम के साथ कौर कब लगाना चाहिए ?

  • अमृतपान करने के बाद

25. (3) एक सिक्ख नौजवान या सिक्ख कन्या को अपने नाम के साथ सिंघ या कौर, अमृतपान करने के बाद ही क्यों लगाना चाहिए ?

  • क्योंकि श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी का नाम अमृतपान करने से पहले श्री गोबिन्द राय जी था और माता साहिब कौर जी नाम अमृतपान करने से पहले माता साहिब देवी जी था जो कि अमृतपान करने के बाद गुरू जी व माता जी ने अपने नाम के साथ सिंघ व कौर लगाया। हम सभी गुरू से बड़े और महान नहीं हैं जो कि बिना अमृतपान किये ही अपने नाम के साथ सिंघ और कौर लगाएँ।

25. (4) विश्व इतिहास में पहली बार जमींदारी प्रथा का अंत किसके सत्तारूढ़ होने पर पँजाब में हो गया।

  • बाबा बंदा सिंघ बहादुर जी के

25. (5) प्रथम कुष्ट आश्रम किसने बनवाया था ?

  • पाँचवें गुरू, श्री गुरू अरजन देव जी ने

25. (6) प्रथम कुष्ट आश्रम कहाँ बनाया गया था ?

  • श्री तरनतारन साहिब, पँजाब

25. (7) खारी बीड़ किसे कहते हैं ?

  • भाई बन्नो जी द्वारा तैयार करवाई गई बीड़ को

25. (8) भाई बन्नो जी द्वारा तैयार करवाई गई बीड़ को "खारी बीड़" क्यों कहते हैं ?

  • इस बीड़ साहिब जी में नकल उतारने वालों ने अपनी और से भी रचनाएँ डाल दी थीं। इस बीड़ साहिब जी को गुरू जी ने अस्वीकार कर दिया।

26. सिक्खी अभिवादन क्या है ?

  • वाहिगुरू जी का खालसा, वाहिगुरू जी की फतेह

27. सिक्खी जैकारा क्या है ?

  • जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल

28. सिक्ख शब्द का वास्तविक और शाब्दिक अर्थ क्या है ?

  • शिष्य

29. सिंघ शब्द का वास्तविक और शाब्दिक अर्थ क्या है ?

  • शेर

30. कौर शब्द का वास्तविक और शाब्दिक अर्थ क्या है ?

  • युवरानी

31. पाँच वाणियाँ या पाँच पाठ कौन कौन से हैं ? जो नितनेम में किये जाते हैं ?

  • सुबह के समय यानि अमृत वेले :
    1. जपुजी साहिब जी
    2. जापु साहिब जी
    3. आनंद साहिब जी (पूरा करना है, 6 पउड़ियाँ नहीं)
    4. चौपाई साहिब जी
    5. त्वप्रसादि स्वैंये जी

  • शाम यानि संध्या के समय :
       रहिरास साहिब जी

  • रात में सोने से पहले :
       र्कीतन सोहिला साहिब जी

32. नितनेम की कौन सी बाणी श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी में नहीं है और जो श्री दसम ग्रन्थ में से ली गई है ?

  • 1. जापु साहिब जी

  • 2. स्वैंये जी

  • 3. चौपाई साहिब जी

33. ऐसी कौन सी चार कुरेतां हैं या कार्य हैं, जो एक सिक्ख को नहीं करने चाहिए ?

  • 1. बाल नहीं काटना

  • 2. माँस नहीं खाना

  • 3. व्यभिचार नहीं करना

  • 4. तम्बाकु का इस्तेमाल नहीं करना और किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना

34. पाँच तखतों के क्या नाम हैं ?

  • 1. अकाल तखत, श्री अमृतसर साहिब जी

  • 2. हरिमंदिर साहिब, श्री पटना साहिब जी

  • 3. श्री केसगढ़, आनंदपुर साहिब जी

  • 4. श्री हजुर साहिब जी, नांदेड़ साहिब जी

  • 5. श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो भटिण्डा

35. गुरूमुखी अक्षरों की वास्तविक पढ़ाई किस गुरू ने प्रारम्भ की ? अथवा गुरूमुखी अक्षर किस गुरू ने बनाये ?

  • दुसरे गुरू, श्री गुरू अंगद देव जी ने

36. गुरू के लँगर की प्रथा किस गुरू ने प्रारम्भ की थी ?

  • पहले गुरू, श्री गुरू नानक देव जी ने

37. किस गुरू ने अनिवार्य कर दिया कि जो भी आये पहले लंगर छके, फिर दर्शन करे ?

  • तीसरे गुरू, श्री गुरू अमरदास जी

38. कौन से गुरू उम्र में सबसे ज्यादा समय तक रहे ?

  • तीसरे गुरू, श्री गुरू अमरदास जी

39. श्री अमृतसर साहिब के अमृत सरोवर की खुदाई किस गुरू ने करवाई थी ?

  • चौथे गुरू, श्री गुरू रामदास जी

40. किस गुरू ने श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर साहिब बनवाया, जिसे र्स्वण मन्दिर भी कहते हैं और जो सिक्खों का धार्मिक केन्द्रीय स्थान है ?

  • पाँचवें गुरू, श्री गुरू अरजन देव जी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
     
     
            SHARE  
          
 
     
 

 

     

 

This Web Site Material Use Only Gurbaani Parchaar & Parsaar & This Web Site is Advertistment Free Web Site, So Please Don,t Contact me For Add.